Kamal Nath, India's urban development minister, speaks at the Ajay Mushran Memorial Lecture in New Delhi, India, on Sunday, July 10, 2011. Mukesh D. Ambani, chairman of Reliance Industries Ltd., said India needs a unique development model for equitable economic growth. Photographer: Pankaj Nangia/Bloomberg via Getty Images

*पांढुर्ना को सिर्फ जिले का नाम दिया, काम तो कुछ भी नहीं किया-पूर्व सीएम नकुलनाथ*


छिंदवाड़ा :- अपराध व भ्रष्टाचार चरम पर है, हर काम का दाम तय है। भाजपा युवाओं का भविष्य नहीं बना पाई तो प्रदेश का भविष्य कैसे बना पाएगी। तस्वीर आप सभी के सामने हैं किस तरह मप्र को भ्रष्टाचार की राजधानी बना दिया है। उक्त उदगार आज माननीय कमलनाथ जी ने पांढुर्ना जिले की सरगम टॉकीज में आयोजित पांढुर्ना जिला कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।
पांढुर्ना जिला कांग्रेस के आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए माननीय कमलनाथ जी ने अपने सारगर्भित उदबोधन में आगे कहा कि सरकार के बड़े-बड़े दावे और वादों की पोल जनता के सामने खुलती जा रही है। प्रतिवर्ष भाजपा एक आयोजन करती है जिसे इन्वेस्टर समिट का नाम देकर जनता को निवेश और रोजगार के सपने दिखाए जाते हैं, किन्तु वे पूरे नहीं होते। मैंने कभी घोषणा या फिर वादे नहीं किए केवल निष्ठा पूर्वक कार्य किया जिसके परिणाम आप सभी के सामने हैं। देश व प्रदेश में छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना इकलौता ऐसा जिला है जहां सर्वाधिक स्किल सेन्टर, सर्वाधिक केन्दीय विद्यालय लेकर स्कूल व कॉलेज है। जिले में सर्वाधिक प्रधानमंत्री सड़क का निर्माण कर गांवों को शहर से जोड़ा गया ताकि स्थानीय स्तर पर रोजगार व व्यापार को बढ़ावा मिले। यहां उपस्थित बुजुर्ग इस बात के गवाह है कि पांढुर्ना रेलवे स्टेशन पर चुनिंदा ट्रेनों का स्टॉपेज हुआ करता था। संतरे व कपास की प्रोसेसिंग की एक भी यूनिट नहीं थी। किन्तु पांढुर्ना की जागरूक जनता के सहयोग से हम धीरे-धीरे आगे बढ़े और आज यहां का संतरा देश ही नहीं बल्कि विदेशों तक पहुंच रहा है। मैंने छिन्दवाड़ा व पांढुर्ना जिले के विकास के लिए अपनी जवानी समर्पित कर दी, आज मैं इस मंच से पुन: कहता हूं कि मैं अपना जीवन भी समर्पित करता हूं।
*पांढुर्ना को केवल जिले का नाम दिया*:-
आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए माननीय नकुलनाथ जी ने कहा कि डबल इंजिन वाली सरकार ने पांढुर्ना को जिला बनाएं एक वर्ष से अधिक हो चुका है, किन्तु आज भी यहां के लोगों को अनेकों कार्यों के लिए छिन्दवाड़ा की दौड़ लगानी पड़ती है। भाजपा ने पांढुर्ना को केवल जिले का नाम दिया है काम कुछ भी नहीं किया। कलेक्टर और एसपी नियुक्त करने से आम लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं होता। माननीय नकुलनाथ जी ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि भोपाल में अंतरराष्ट्रीय स्तर का निवेश समारोह आयोजित हुआ किन्तु निवेश मप्र के केवल नौ जिलों में आ रहा है, भाजपा ने जब पांढुर्ना को जिला बनाया तो फिर निवेश क्यों नहीं लाया।
माननीय नकुलनाथ जी ने अपने उदबोधन में आगे कहा कि यहां उपस्थित माताएं, बहनें इस बात की गवाह है कि भाजपा ने चुनाव से ठीक पहले 3 हजार रुपए देने की घोषणा की थी। तीन हजार रुपए देने की बात तो दूर भाजपा लगातार बहनों के नाम काटकर उन्हें योजना से वंचित कर रही। भाजपा की अन्य योजनाओं की स्थिति भी लगभग ऐसी है।