एक साइबर ठग ने *95500/-
उठाए एक बुजुर्ग से
छिंदवाड़ा / घटना पिछले तीन महीने की है पर आज खुलासा हुआ जब मृतक वामन राव पिता बारीक राव माहौरे उम्र 75 वर्ष निवासी प्रदर्शनी कॉलोनी ने जहर के सेवन से मृत्यु होने की सूचना प्राप्त होने पर देहात थाना निरीक्षक मामला को तुरंत संज्ञान में लेते पहुंच कर मार्ग कायम कर कार्रवाई करके अपराध क्रमांक 98 बाते 24 धारा 194 BNNS का मामला कायम कर जांच में लिया गया इस दौरान जांच के साक्ष्य के आधार पर दो फर्जी सिम नंबर जो की अज्ञात व्यक्ति के थे जिसके द्वारा मृतक वामन राव को फर्जी तरीके से अश्लील वीडियो द्वारा अपराध गतिविधियों में फंसा कर पैसों की मांग कर करीब 95, ₹500 की ठगी की और बोला कि यदि पैसों नहीं करते हैं तो अश्लील वीडियो वायरल कर दूंगा और उसे यूट्यूब में अपलोड करने की धमकी देकर अत्याधिक प्रताड़ित करके उससे पैसे लेते रहा और लगातार पैसों की मांग करता रहा इस कारण से अत्यधिक परेशान होकर वामन राव द्वारा आत्महत्या करना पाया गया ।
इस अपराध को संज्ञान में लेते हुए विवेचना करने के बाद उक्त मोबाइल नंबर को साइबर सेल से ली जानकारी में डाला गया और जो मामले सामने आए कि उक्त आरोपी हरियाणा राजस्थान बिहार राष्ट्रीय स्तर के ठग गिरोह का होने का मामले में गंभीरता को लेते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय छिंदवाड़ा श्री अजय पांडे एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस महोदयश्री अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में श्रीमान नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजय राणा एवं थाना प्रभारी देहात के निर्देशन में टीम गठित की गई नई तकनीकी अनुसंधान कर और उपयोग को का मोबाइल नंबर ट्रैक कर टीम को हरियाणा रवाना कर जिससे टीम द्वारा लगातार अब तक प्रयास कर आरोपी आरोपी को ग्राम उटावर जिला पलवल हरियाणा में पकड़ा गया, जिसे थाना देहात में लाया गया जिनसे पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा अपना जुर्म कबूल किया गया एवं घटना में प्रयुक्त तीन मोबाइल पेश किए गए जप्त किए गए पुलिस ने लिया गया आरोपियों को गिरफ्त कर न्यायालय के समक्ष पेश कर 7 दिन के डिमांड में रखा गया ।