
छिन्दवाड़ा/ आज 01 जुलाई 2025 डॉक्टर्स-डे के उपलक्ष्य में सिकल सेल स्क्रीनिंग केम्प का आयोजन छिन्दवाड़ा जिले की जानी-मानी संस्था पीएम श्री महारानी लक्ष्मीबाई शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय छिन्दवाड़ा में किया गया। इस केम्प में जिला रेडक्रास सचिव श्री एस.ब्राउन और चेयरमेन श्री एच.बी.सिंह ने जिला चिकित्सा अधिकारी की अनुमति से सिकल सेल स्क्रीनिंग, टीवी स्क्रीनिंग, ब्लड टेस्ट और फुल बॉडी चेकअप करवाया। शाला में उपस्थित लगभग 300-350 छात्राओं की स्क्रीनिंग की गई। शिक्षक स्टाफ के साथ शाला प्राचार्य श्रीमती अलका श्रीवास्तव, संयोजक डॉ.मनीषा जैन, विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री अली ने भी अपनी स्क्रीनिंग करवाई।
इस दौरान जिला चिकित्सालय से डॉ.श्री सुधीर शुक्ला (एमओ), डॉ.अर्पणा शुक्ला (एमओ), डॉ.राहुल श्रीवास्तव (एमओ), डॉ.अनुरागसिंह (एमओ), श्रीमती आरती यादव एपी (एपीएम), श्री सोनू चौरिया (सीएचओ), सुश्री अंजली साहू (सीएचओ), सुश्री लतिका मराबी, श्री भरत उइके, श्री दिशांत साहू आदि समस्त टी.वी. एच.व्ही., डीईओ, रेडियोग्राफर, सपोर्ट स्टाफ के 26 लोगों की टीम ने स्वास्थ्य केम्प में उत्कृष्टतापूर्वक कार्य किया।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री जी.एस.बघेल के मार्गदर्शन में इस केम्प का सफल आयोजन किया गया । शालेय परिवार में सभी का सहयोग रहा । श्री मुरलीधर राव, श्री वसूले, रेडक्रॉस प्रभारी श्री पवन महालवंशी ने केम्प के आयोजन में विशेष सहयोग प्रदान किया । केम्प संयोजक-डॉ.मनीषा जैन ने बताया कि इस केम्प से बालिकाओं के स्वास्थ्य संबंधी वस्तुस्थिति के पता चल जाने से विषय शिक्षक एवं माता-पिता को भी सावधान होने का अवसर मिला है। स्वस्थ भारत अभियान के तहत यह अभिनव केम्प का आयोजन हुआ है। कैंप में टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत एक्स-रे द्वारा एवं स्पूटम की जांच की गई । डॉ.ब्राउन ने आश्वासन दिया कि जिनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है उनका आगे का चेकअप और इलाज व दवाई प्रदान करने में रेडक्रॉस द्वारा सहायता प्रदान की जाएगी।





