छिन्दवाड़ा/18 जुलाई 2025/ गेल इंडिया लिमिटेड द्वारा नागपुर से जबलपुर तक 317 किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन बिछाने का कार्य जारी है, जिसमें से लगभग 255 किलोमीटर पाइपलाइन मध्यप्रदेश के पांढुर्णा, छिंदवाड़ा, सिवनी एवं जबलपुर जिलों से होकर गुजर रही है। यह महत्वपूर्ण परियोजना राज्य के ऊर्जा क्षेत्र के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

      हालांकि, इस परियोजना से जुड़े किसानों को भूमि, फसल एवं वृक्षों के प्रतिकर के भुगतान में गत पांच माह से बाधा उत्पन्न हो रही थी, क्योंकि मध्यप्रदेश शासन में परियोजना के लिये नियुक्त सक्षम प्राधिकारी का कार्यकाल समाप्त हो चुका था। इससे प्रभावित किसानों की समस्याएं लंबित हो रही थी।

      गेल के डिप्टी जनरल मैनेजर ने 17 जुलाई 2025 को कलेक्टर श्री शीलेन्द्र सिंह को इस समस्या से अवगत कराया। कलेक्टर श्री सिंह ने मामले की गंभीरता को समझते हुए तत्काल संज्ञान लिया और सक्षम प्राधिकारी की नियुक्ति के लिये प्रमुख सचिव, राजस्व विभाग, मध्यप्रदेश शासन से संपर्क कर शीघ्र नियुक्ति की मांग की।

      कलेक्टर श्री सिंह के प्रयासों के फलस्वरूप प्रमुख सचिव द्वारा गेल परियोजना के लिये सक्षम प्राधिकारी की नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। इससे प्रभावित किसानों की लंबित समस्याओं का शीघ्र निराकरण संभव हो सकेगा और प्रतिकर वितरण कार्य फिर से गति पकड़ सकेगा।