जिला छिंदवाड़ा के कर्मचारियों को अब उपस्थिति देने के लिए दिखाना होगा चेहरा, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई

छिंदवाड़ा = जिला छिंदवाड़ा के कर्मचारियों को अब उपस्थिति देने के लिए दिखाना होगा चेहरा, उल्लंघन पर होगी कार्रवाई* छिंदवाड़ा, अब नगर पालिक निगम छिंदवाड़ा ने कार्यप्रणाली में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए अब निगम कार्यालय में कार्यरत सभी अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति आधार इनेबलड फेस रिकगनीशन (AEBAS) के माध्यम से दर्ज करना अनिवार्य कर दिया है। इस प्रणाली में कर्मचारियों का चेहरा स्कैन होगा, इसके बाद उपस्थिति मान्य होगी। नगरीय प्रशासन एवं विकास मध्यप्रदेश भोपाल आदेश अनुसार किसी भी कर्मचारी या अधिकारी की उपस्थिति तभी मान्य होगी जब वह AEBAS पोर्टल पर दर्ज हो। बिना बायोमेट्रिक उपस्थिति के किसी भी कर्मचारी को कार्यरत नहीं माना जाएगा। आदेश में विभाग प्रमुखों को निर्देशित किया गया है कि वे प्रतिदिन अपने अधीनस्थ कर्मचारियों की उपस्थिति रिपोर्ट AEBAS पोर्टल से प्राप्त कर निगम कार्यालय को उपलब्ध कराएँ। यदि किसी कारणवश बायोमेट्रिक मशीन पर उपस्थिति दर्ज नहीं हो पाती है, तो इसकी जानकारी तत्काल विभागाध्यक्ष को दी जाएगी और आवश्यक स्पष्टीकरण प्रस्तुत करना होगा। निगम आयुक्त श्री चंद्रप्रकाश राय ने कहा कि AEBAS प्रणाली से उपस्थिति दर्ज करने की व्यवस्था शासन के निर्देशों के अनुरूप है। इसका उद्देश्य सरकारी कार्यों में पारदर्शिता लाना और कर्मचारियों की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करना है। आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि AEBAS प्रणाली का पालन न करने वाले कर्मचारियों और अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सितंबर माह का वेतन भी इसी प्रणाली में दी जाने वाली उपस्थिति के आधार पर होगा। आदेश को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है और इसके अनुपालन की निगरानी वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा की जाएगी।

मारुति लाल विश्वकर्मा

मो 9302168920