मारुति लाल विश्वकर्मा
अभिनव समाचार
छिंदवाड़ा// बाल सुरक्षा और जागरूकता के उद्देश्य से थाना देहात पुलिस द्वारा बाल दिवस के दिन ‘ऑपरेशन मुस्कान’ अभियान के तहत गाँगीवाड़ा हायर सेकंडरी स्कूल छिंदवाड़ा में जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में करीब 400-500 स्टूडेंट्स एवम शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में CSP महोदय छिंदवाड़ा श्री अजय राणा सर, थाना प्रभारी महोदय थाना देहात छिंदवाड़ा , श्री गोविन्द सिंह राजपूत सर , एस आई वर्षा सिंह , मंगल सिंग टेकाम, म.आर.राजकुमारी उपस्थित रहे
जनसंवाद के दौरान छात्र-छात्राओं को “गुड टच” और “बैड टच” की समझ, साइबर सुरक्षा, नशे के दुष्परिणामऔर अजनबियों से सावधानी बरतने जैसी महत्वपूर्ण जानकारियां दीं। साथ ही बच्चों को जागरूक करते हुए कहा गया कि किसी भी असामान्य स्थिति में तुरंत डायल-112 या नजदीकी पुलिस सहायता केंद्र से संपर्क करें।
अधिकारियों ने बताया कि ‘ऑपरेशन मुस्कान’ का उद्देश्य समाज में ऐसे बच्चों तक पहुँचना है जो लापता, असहाय या शोषित स्थिति में हैं। इस अभियान के तहत पुलिस द्वारा लगातार जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि बाल सुरक्षा के प्रति समाज में संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना बढ़ाई जा सके।





