मारुति लाल विश्वकर्मा जिला ब्यूरो छिंदवाड़ा

छिंदवाड़ा// थाना देहात क्षेत्र के अन्तर्गत संचालित सांदिपनी स्कूल गुरैया में श्री मान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में जागरुकता अभियान संचालित किया गया पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अपने अभिभाषण में स्कूल के छात्र छात्राओं को सर्वप्रथम मुस्कान अभियान क्या है इसके बारे में जानकारी दी गई तथा यह भी बताया गया कि किस प्रकार बाल तस्करी अलग उद्देश्यों के लिए की जाती है साथ ही बालक बालिकाओं से बालश्रम यौन शोषण, बाल विवाह, देह व्यापार, छेडछाड, तथा महिला व बालिकाओं के विरुद्ध बढ रहे अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई तथा बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु अपने साथ सुरक्षा की चीजें साथ में रखना आने जाने में विशेष सावधानियां रखना जागरुक रहना अनजान लोगों पर भरोसा न करने, अनजान लोगों से दोस्ती नहीं करने सुरक्षित एवं असुरक्षित स्पर्श, सोशल मीडिया के माध्यम से अनजान व्यक्तियों से सम्पर्क न करने तथा अपनी प्रायवेसी का ध्यान रखने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई, इसके अतिरिक्त वर्तमान में बढ रहे सायबर अपराधों डिजिटल अरेस्टिंग, बैंक एटीएम ओटीपी फ्रॉड तथा सोशल मीडिया के दुरुपयोग करते हुए किए जा रहे अपराधों से सतर्क रहने तथा घटना घटित होने पर तुरन्त हेल्प लाईन नम्बर तथा नजदीकी थाने में सूचना देकर मदद लेने की सलाह दी गई। अभियान के अन्तर्गत बाल संरक्षण व्यवस्था के अन्तर्गत थानों में संचालित ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क, सायबर हेल्प डेस्क की मदद लेने की सलाह दी गई साथ ही हेल्प लाईन नम्बरों डायल 112, चाईल्ड हेल्प लाईन न. 1098, सायबर हेल्प लाईन न. 1930 के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई।

इस जागरुकता अभियान में कार्यक्रम में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय पाण्डे, नगर पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय राणा, थाना प्रभारी थाना देहात निरी. श्री गोविन्द राजपूत, निरी. संजय भलावी, उनि वर्षा सिंह, उनि महेश अहिरवार, म.आर. प्रमीला, आर. सौरभ, आर. पन्नालाल, म.आर. स्वेता सनोडिया, उपस्थित रहे।