Home अपना शहर संकल्प पत्र से मुकरी डबल इंजन की सरकार

संकल्प पत्र से मुकरी डबल इंजन की सरकार

बीजेपी के राज्य में किसान ढागा महसूस कर रहा है

छिंदवाड़ा/ छिंदवाड़ा मे 18/02/2025 आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन सौंप कर बीजेपी सरकार को घेरा कि भाजपा सरकार ने किसानों को ठगा है और संकल्प पत्र में किसान को समर्थन मूल्य और बोनस मिलाकर गेहूं 2700 और धान की 3100 फसल के लिए देने का वादा किया था जो डबल इंजन की सरकार ने अभी तक पूरा नहीं किया और न देने की मंशा लगती है जिससे किसान ठगा हुआ महसूस कर रहा है और आगे कोई उम्मीद नजर आती नहीं दिख रही हैं जिससे किसान के साथ धोखा हुआ है और आज महंगाई के दौर में जो मध्य प्रदेश की सरकार दे रही है वह काफी नहीं है।

कि किसी किसान का भला हो इस कारण से छिंदवाड़ा आम आदमी पार्टी की इकाई ने पुर जोश के साथ ज्ञापन सौंपा है।
उपस्थित पदाधिकारी जिला अध्यक्ष वीरेंद्र विश्वकर्मा राजू पांडे सूरज मौर्य विजय मौर्य प्रग्यांशु अमरवंशी शुभम चौकसे दीपक पवार राहुल चांदूरिया हरिप्रसाद बेलवंशी अमल विश्वकर्मा उपस्थित रहे।