छिन्दवाड़ा:- जननायक, मराठा साम्राज्य के शासक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती को कांग्रेस ने पूर्ण हर्षोल्लास व धूमधाम के साथ मनाई गई। शहर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ जनप्रतनिधिगण, शहर कांग्रेस के पांच भागों के अध्यक्षगण सहित पदाधिकारी व कार्यकर्तागण एवं कांग्रेस के समस्त मोर्चा व संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण स्थानीय राजीव कांग्रेस भवन में एकत्रित हुए।
कांग्रेसजन सामूहिक रूप से ईएलसी चौक स्थित शिवाजी महाराज की आदमकद प्रतिमा स्थल पर पहुंचे, जहां कांग्रेस परिवार के सदस्यों ने वीर योद्धा छत्रपति शिवाजी महाराज को श्रद्धा के पुष्प व पुष्पहार अर्पित कर उनके कृतित्व व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। कांग्रेस के वक्ताओं ने आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिवाजी महाराज को बहादुर, बुद्धिमान, शौर्य से परिपूर्ण व महान राजा के रूप में पूजा जाता है।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्री विश्वनाथ ओकटे ने आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए सर्वप्रथम शिवाजी महाराज को नमन किया साथ ही नगर व जिलेवासियों को माननीय कमलनाथ जी एवं माननीय नकुलनाथ जी व कांग्रेस परिवार की ओर से शिवाजी जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जिले का विकास माननीय कमलनाथ जी व नकुलनाथ जी ने किया है और आगे भी करते रहेंगे। वीर छत्रपति शिवाजी महाराज ने कम उम्र में ही धर्म की रक्षा का संकल्प लिया और उसे पूरा भी किया। उन्होंने अनेकों युद्ध लड़े और उनमें विजय भी प्राप्त की। अपना पूरा जीवनकाल धर्म की रक्षा में समर्पित कर दिया। शूरवीर शिवाजी महाराज का नाम इतिहास के पन्नों पर सुनहरे अक्षरों में दर्ज है। धर्म व देश के लिये उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
मारूति लाल विश्वकर्मा